पहचान (Recognization):-
जिस वाक्य के अन्त में चुका था , चुकी थी , चुके थे , या था , ये थे , यी थी आदि शब्द आते है तो उसे Past Perfect Tense कहते है
For example -
Past Perfect Tense ( hindi to english)
Affirmative Sentences (बनाने के नियम)
RULE :-१
- Affirmative Sentences बनाते समय singular तथा plural दोनों कर्ताओ के साथ "had "तथा verb की 3rd from का प्रयोग करते है
- जब दो कार्य past tense में पाए जाए , तो अनुवाद करते समय जो काम पहले समाप्त हो चूका हो ,उसको past perfect tense में लिखते है दूसरे शब्दों में कहे तो पहले had तथा verb की 3rd from आएगा । तथा जो कार्य बाद में हो रहा हो उसको simple past में लिखते है दूसरे शब्दों में कहे तो पहले subject उसके बाद verb का second from लिखते है।
- वाक्य में after शब्द का प्रयोग होने पर बाद में होने वाला कार्य प्रधान उपवाक्य (principle clause ) होगा तथा पहले होने वाला कार्य आश्रित उपवाक्य (subordinate clause) होगा।
- यदि वाक्य में पहले ही (already )शब्द का प्रयोग हुआ हो तो एक clause के होने पर had का प्रयोग करते है।
For example -
- वर्ष होने से पहले हम घर पहुंच चुके थे।
- We had reached home before it rained .
- राम के सोने से पहले रवि घर चला गया था।
- Ravi had gone home before Ram went to sleep.
- बारिश होने के बाद ये विधार्थी स्कूल चले गए थे।
- These students went to school after it had rained.
- यह समाचार मै पहले ही सुना चूका था।
- I had already heard this news.
- दिन निकलने से पहले राम चला गया था।
- Ram had gone after he had done the work.
NOTE ;-
ध्यान से देखे example एक को ,
इस वाक्य में दो कार्य हुआ है जो काम पहले समाप्त हुआ है वह है " घर पहुचन " इसलिए अनुवाद करते समय इसको past perfect tense में लिखेंगे। बाद " वर्षा हुई " है इसलिए इसको simple past में लिखेंगे।
Past Perfect Tense ( hindi to english )
Negative Sentences ( Hindi to English ) :- Negative Sentences बनाते समय NOT हमेशा हम तीसरे स्थना पर लगते है
For example
- मैने यह स्कूल पहले नहीं देखा था।
- I had not seen this school before.
- डॉक्टर के आने से पहले मरीज मरा नहीं था।
- The patient had not died before the doctor came.
- पुलिस के आने से पहले चोर नहीं भागा था।
- The thief had not run away before the police came.
Past Perfect Tense ( hindi to english )
Interrogative Sentences (Hindi to English)
RULE 1:- यदि प्रश्नवाचक वाक्य " क्या " से शुरू हो तो वाक्य "had " से प्रारम्भ होगा फिर subject लिखते है बाकी परिवर्तन Affirmative Sentences की तरह ही होगा।
For example -
- क्या मेरे स्कूल पहुंचने से पहले घंटा बज चुका था ?
- Had the bell rung before I reached the school ?
- क्या सूरज निकलने से पहले अमन जाग गया था ?
- Had Aman woken up before the sun rose ?
- क्या रेलगाड़ी छूटने से पहले हम स्टेशन पहुंच गए थे ?
- Had we reached the station before the train left ?
RULE 2 :- यदि वाक्य में कोई प्रश्नवाचक शब्द जैसे : कब , क्यों ,कहा ,कैसे आया है तो हम पहले उस शब्द की अंग्रेजी लिखते है बाद में हम "had "का प्रयोग करते है फिर subject और verb का 3rd from लिखते है।
For example -
- मेरे सोने से पहले तुम पत्र क्यों लिख चुके थे ?
- Why had you written the letter before I slept ?
- तुम पिछले सप्ताह से मुझे क्यों बुला रहे थे ?
- Why had you called me since last week ?
- मेरे घर जाने से पहले तुम कहा गए थे ?
- Where had you gone before I went home ?
RULE 3 :- अगर How many (कितने ) , How much (कितना ) , Which (कौनसी ) Interrogative Sentences में दिया है तो उसके साथ उनसे सम्बन्धित noun भी आते है।
For example -
- सूरज निकले से पहले कितनी लड़किया जा चुकी थी ?
- How many girls had gone before the sun rose ?
- घंडा बजने से पहले तुम कितने चाय पी चुके थे ?
- How much tea had you drunk before the bell rang ?
- स्कूल जाने से पहले तुम कौन सी पुस्तक पढ़ चुके थे ?
- Which book had you read before you went to school ?
RULE 4 :- यदि वाक्य में आया हुआ शब्द "कौन " ही कर्ता हो तो अंग्रेजी बनाते समय सबसे पहले उस शब्द की अंग्रेजी लिखते है ,
For example -
- पुलिस के आने से पहले कौन भाग गया था ?
- Who had run away before the police came?
- मेरे घर आने से पहले कौन आया था ?
- Who had come before I came home ?
Past Perfect Tense Exercise
Exercise
- वह अपने भाई के जाने से पहले पत्र लिखा चुका था।
- मेरे देखने से पहले उसने कुर्सी तोड़ दी थी।
- डॉक्टर साहब के जाने के बाद रोगी ने खाना खाया था।
- तुम्हारे जाने के बाद विधार्थी आ गया था।
- तुम्हारे स्नान करने से पहले तुम्हारे भाई ने अपने कपडे नहीं धोये थे।
- डॉक्टर के जाने के बाद रोगी ने दवाई नहीं खाई थी।
- हमारे आने से पहले वह कानपूर नहीं चला गया था।
- खाना खाने के बाद मैं उसके घर नहीं गया था।
- क्या लडको के पहुंचने से पहले ही स्कूल बंद हो चूका था ?
- क्या गाड़ी जाने से पहले रोहन टिकट ले चूका था ?
इसे भी देखे। ..
Related Post....
0 Comments
mr.ram552627@gmail.com