पहचान (Recognizations) :
जिसे वाक्य के अंत में रहा था , रही थी , रहे थे , आदि शब्द आते है उसे Past Continuous Tense कहते है
For Example ;-
- मै अपने काम पे जा रहा था |
- वह खाना नहीं बना रही थी |
- क्या हम उसे देखा रहे थे |
- वह क्यों रो रही थी |
- वह स्कूल क्यों नहीं जा रहा था |
Past continuous Tense [hindi to english]
Affirmative Sentences (Hindi to English) :- Affirmative Sentences को बनते समय सबसे पहले हम सब्जेक्ट Subject लिखते है और फिर हम हेल्पिंग वर्ब Helping Verb प्रयोग करते है उसके बाद हम वर्ब Verb का फर्स्ट फ्रॉम First From और िंग ing का प्रयोग करते है उसके बाद हम ऑब्जेक्ट Object का प्रयोग करते है /
Subject + Was /Were + V1 + ing + Object
- वह सो रहा था | He was sleeping.
- वह खाना खा रहा था He was eating food.
- हम स्कूल जा रहे थे | We were going to school.
- तुम रो रहे थे | You were weeping.
- तुम नाच रहे थे | You were dancing.
Was / Were का use कैसे करना है Click Button पर Touch करो
Past Continuous Tense [Hindi to English]
Negative Sentences [Hindi to English] :-
Subject + Was / Were + Not + V1 + ing + Object
NOTE :- Not का प्रयोग हमेशा तीसरे स्थान पे होता है।
- राम स्कूल नहीं जा रहा था।
- रीमा गान नहीं गा रही थी।
- हम सुबह से नहीं खेला रहे थे।
- वे नहीं रो रहे थे।
- वह नहीं जा रहा था।
Past Continuous Tense [Hindi to English]
Interrogative Sentences [Hindi to English] :- जब हमे वाक्य के शुरू में '" क्या '" शब्द बोध {दिया हो } हो , तो वह Interrogative Sentences का प्रयोग हुआ होता है। ऐसे में हमे वह पे "क्या " को ध्यान में रखते हुए Interrogative Sentences बनना होता है।
" Was / Were + Subject + V1 + ing + Object "
1. क्या राम बाज़र जा रहा था ? Was Ram going to market ?
2. क्या बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे ? Were the children playing cricket ?
3. क्या सीता गाना गा रही थी ? Was Sita singing a song ?
4. क्या तुम रो रहे थे ? Were you weeping ?
5. क्या हम खाना खा रहे थे ? Were we eating food ?
Past Continuous Tense [Hindi to English]
Interrogative Sentences [Hindi to English]:- जब हमे वाक्य के बीच में " क्या , क्यों , कैसे " शब्द का बोधा [दिया हो ] हो , या प्रश्न पूछने का काम कर रहा हो ,तो वह पे हम" क्या , क्यों , कैसे " को पहले लिखते है.
Use of past continuous in hindi example
Questions Words + Was / Were + Subject + V1 + Ing + Object
1. रमन क्यों खेल रहा था ? Why was Raman playing ?
2. गरीबों की मदद कौन कर रहा था ? Who was helping the poor ?
3. हमे कौन पढ़ा रहा था ? Who Were teaching us ?
4. राम बाज़र क्यों जा रहा था ? Why was Ram going market ?
5. सीता गाना क्यों गा रही थी ? Why was Sita singing a song ?
Past Continuous Tense {hindi to english}
Negative Interrogative Sentences [hindi to english]
Questions words + Was / Were + Subject + Not + V1 + ing + Object
- क्या तुम रो नहीं रहे थे Were you not weeping ?
- रमन क्यों नहीं खेल रहा था ? Why was Raman not playing ?
- क्या तुम सेब नहीं खा रहे थे ? Were you not eating apple ?
- हमे कौन पढ़ा नहीं रहा था ? Who were not teaching us ?
- चपरासी घंटी क्यों नहीं बजाई ? Why was the peon not ringing well ?
Exercise [ Past Continuous Tense ]
- हम अपने घर जा रहे थे।
- सुनार आभूषण बना रहा था।
- क्या हम बाजार जा रहे थे ?
- अमन कहाँ जा रहा था ?
- किसान क्यों रो रहे थे ?
- वे लडके मैच खेला रहे थे
- धोबी कपडे नहीं धो रहा था।
- मै गहरी नीद में सो रहा था।
- सीता खाना नहीं पका रही थी।
- तुम बाजार क्यों नहीं जा रहे थे ?
- बच्चे क्लास में शोर मचा रहे थे।
- क्या कल बारिश हो रही थी ?
- मोहन कमरे में क्या कर रहा था ?
- खेत को कौन जोत रहा था ?
- बच्चे को कौन पीट रहा था ?
Related Post
0 Comments
mr.ram552627@gmail.com