प्रेजेंट परफेक्ट टेंस present perfect tense में हम उसके सभी पार्ट all parts के बारे में देखेंगे और उनको एक एक करके बनना सीखेंगे
प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के कुछा पार्ट है present perfect tense affirmative sentences negative sentences interrogative sentences ,present perfect tense के examples , present perfect tense की पहचान |
हम लोगोने ने आगे प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस [present continuous tense] देखा चुके है अगर आप ने नहीं देखा है तो आप इस Link पे click करके देखा सकते है
Present Perfect Tense [English to Hindi]
पहचान / Recognise -
present perfect tense में कार्य का भूतकाल में शुरू होना तथा भूतकाल में ही पूरा होना पाया जाता है लेकिन इस tense के परिणाम मौजूद रहता है
अर्थात : काम का पूर्ण होना पाया जाता है.
Tense की पहचान --
इस Tense के हिंदी वाक्यों को पहचानने के लिए हम इन वाक्य के अंत में कुछ अक्षरों को देखते है . जैसे -- चूका है , चुकी है , लिया है , गया है , आ है , यी है , दिया है , सोया है ,आदि शब्द आते है
For examples--
वह खाना खा चूका है|
उसे देखने वह जा चूका है |
वह घर आ चूका है |
इसे पढ़े.
Present Perfect Tense [Hindi to English]
Affirmative Sentences :-
present perfect tense को Hindi से English बनाते समय कुछ Formula का उपयोग करते है
He , She, it और Singular Subject , Plural Subject के साथ has / have तथा Verb की 3rd form को लिखते है
Structure / rule :- Subject + has / have + M.V [3rd form] + Object
for examples :-
वह मर गया है|
He has died.
बच्चा सो चूका है|
The child has slept.
सीता मंदिर गयी है |
Sita has gona to temple.
राम विधयालय गया है |वह अपने पिता के साथ अस्पताल गया है |
He has gona to hospital with his father.
Negative Sentences :-
Negative Sentences के वाक्यों को बनाते समय has या have के तुरंत बाद में Not का प्रयोग करते है
Note :- Negative Sentense को बनाते समय हमेशा Not को तीसरे स्थान पर रखते है |
Sentense formula:- Subject + has / have / + not + M.V.[3rd form] + object
For example
महेश ने गाना नहीं गया है|
Mahesh has not sung a song.
मैंने ताजमहल नहीं देखा है|
I have not seen the Tajmahal.
Interrogative Sentences :-
बनाने के नियम :- Present Perfect Tense [प्रेजेंट परफेक्ट टेंस ]के प्रश्नवाचक [?] वाक्य "क्या" से आरम्भ हो ,तो इन वाक्यों को बनाते समय सहायक क्रिया [helping verb] has या have को सबसे पहले लिखते है उसके बाद Subject फिर Verb 3rd Form को लिखते है |
Structure / rule ;
has / have + subject + m.v3rd form + object .
NOTE :-
इस तरह के वाक्यों में प्रश्नवाचक चिन्ह interrogative questions [?] लगाना अनिवार्य है |
For examples :-
क्या राम विधायल गया है ?
has ram gone to school ?
क्या वे अस्पताल गए है ?
have they gone to hospital ?
क्या उन्होंने खाना खा लिया ?
have they eaten food ?
Interrogative Negative Sentences :- हम इन वाक्यों को बनाते समय Subject के तुरंत बाद Not लगते है
Note :-हम not हमेशा तीसरे स्थान पे लगते है |
Structure / rule :-
has /have + subject + not + m.v3rd form + object.
For examples :-
क्या राम ने पुस्तक नहीं पढ़ी है ?
has ram not read the book ?
क्या अमन ने खाना नहीं खाया है ?
has Aman not eaten food ?
क्या वे आगरा नहीं गए है ?
have they not gone to agra ?
WH-types interrogative sentences :- इन वाक्यों को पढ़ते समय यहाँ ध्यान दे की प्रश्नवाचक [interrogative questions] [?] शब्द जैसे - कब , क्यों , कहाँ ,क्या आदि शब्द आते है |
इनका अनुवाद करते समय सबसे पहले "WH" words फिर has या have, Subject तथा बाद में verb 3rd form को लिखते है |
Structure / Rule :-
'WH' words + has / have + subject + m.v 3rd form + object .
जिनको नहीं पता WH-words क्या होते है वे इस Link पे click करके देखा सकते है |
For examples :-
अमन क्यों रोटा है ?
Why has Aman Wept ?
अनिल कहाँ जाता है ?
Where has anil gone ?
लड़का कहाँ भाग गया है ?
Where has the boy run away ?
Special Interrogative Sentences :- जब वाक्य में "कितना , कितने , कौन-सी " शब्द दिए हो, तो प्रश्नवाचक शब्द के रूप में How many ,How much तथा Which इनसे सम्बंधित Noun को लिखते है , फिर has / have को इसके बाद Subject तथा Verb 3rd Form को लिखते है |
Note :- How many जिसे गिना जा सके |
How much जिसे न गिना जा सके |
Structure / Rule :-
How many /how much / which + has / have + Subject + m.verb 3rd form +object .
For examples :-
कितने लडके आगरा गए है ?
How many boys have gone to agra ?
तुमने कितना तेल ख़रीदा है ?
How much oil have you purchased ?
तुमने कौन सी पत्रिका खरीदी है ?
Which magazine have you purchased ?
Thoughts Line :-अगर आप को इस [Post] पोस्ट से कुछ ज्ञान मिला है तो आप लोग हमे comment करो और बताओ की आप को किसा topics पे पोस्ट [post] चाहिए जो आप को नहीं समझा आ रहा है हम आप को बहुत Basic से समझने की कोसिस करेंगे ,और अगर मेरे पोस्ट में कोई हम से गलती हो जाती है तो हमे अपना छोटा भाई ,दोस्त समझा के माफ़ करना और बातना की हम कहाँ पे गलती कर रहे है
अगर आप ने सोच लिआया है की आप को कुछ करना है तो आप के अंदर वो हौसला हमेशा होना चाहिए ,की हमने कुछ करने के लिए सोच है और आप तब तक नहीं रुको जब तक आप को अपने सपने सचा न हो जाये .
Thank you for all
{Blog Read family}
0 Comments
mr.ram552627@gmail.com