Use of has have and had
Recognise:-(पहचान)
इनके हिंदी वाक्यों में किसी प्राणी के पास किसी वस्तु का होना या न होना पाया जाता है |
Note:- * इन वाक्यों में , पास है ,रखता है ,रखते है आदि शब्द आते है |
* इनका प्रयोग Perfect tense के बनाने में होता है |
Affirmative Sentence
use of has have in hindi
Rule:-
1. प्रेजेंट टेंस में एकवचन कर्ता(singular subject) के साथ हमेशा has का प्रयोग करते है |
Singular subject:-
He- वह ,उसके
She- वह (स्त्री )
Name-
It- वह (निर्जीव )
2. प्रेजेंट टेंस में बहुवचन कर्ता (plural subject) के साथ हमेशा have का प्रयोग करते है |
Plural subject:-
I- मैं , मैंने
We- हम, हमको , हमे
They - वे , उन्हें , उनके
You - तुम , तुम्हें, तुम्हारे , आपको
3. पास्ट टेंस में एकवचन या बहुवचन कर्ता के साथ had का प्रयोग करते है |
formula :- Subject + has,have,or had + complement.
use of has have in hindi example
Example :-
तुम्हारे पास किताब है | You have book.
मेरे पास एक बिल्ली थी | I had a cat.
मेरे दो बेटे है | I have two sons.
सारिका के पास एक कार है | Sarika has a car.
उनके पास बल्ले थे | They had bats.
Negative sentence
Rule :-
नेगेटिव सेंटेंस को बनाते समय सबसे पहले subject (Plural/Singular) को इसके बाद Has / Have / Had और इसके बाद नॉट (NOT) को लिखते है |
Formula:- Subject + had/have/has + not + complement.
has have ka example in hindi
Example:-
मेरे पास कलम नहीं है | I have no pen.
उसके पास कार नहीं थी | He had no car.
मेरी कोई बहन नहीं है | I have no sister.
मीरा के पास घडी नहीं थी | Mira had no watch.
Interrogative sentence
has have ka rule in hindi
Rule:-
has ,have और had के प्रश्नवाचक वाक्यों का आरम्भ ' क्या ' शब्द से हो तो इनको बनाते समय सबसे पहले has/have/had को बाहर फिर subject को और इसके बाद complement को लिखते है|
Formula:- Has/ have /had + subject + complement?
Note:- यदि प्रश्नवाचक वाकया नकरात्मक हो तो No या Not को तीसरे स्थान पर लिखते है |
use of has have in hindi example
Example:-
क्या उसके पास चाकू है ? Has he knife?
क्या तुम्हारे पास दस रूपये है ? Have you ten rupees?
क्या उसके पास घडी नहीं थी ? Had he no watch?
क्या वह पुस्तक रखती है ? Has she a book?
has have ke exercise
Exercise
१. मेरे पास एक गेंद है|
२. उसके पास दो रूपये नहीं है |
३. मै एक कुत्ता रखता हूँ |
४. क्या तुम्हारे पास फ़ोन है?
५. मेरा कोई भाई नहीं है |
६ .तुम्हारे पास समय नहीं है |
७. हमारे पास दूध नहीं था |
८. क्या गीता के पास कार है?
९. उसके पास दस संतरे है |
१० .उसके पास पतंग क्यों नहीं थी ?
0 Comments
mr.ram552627@gmail.com